Loading...
अभी-अभी:

मुंगेली स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, आॅक्सीजन की कमी से नवजात की मौत

image

Apr 10, 2018

मुंगेली स्वास्थ्य विभाग की फिर एक बार बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां ऑक्सीजन की कमी से एक नवजात शिशु की मौत हो गई वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं पूरा मामला मुंगेली जिले के सेतगंगा उप स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर विचारपुर गांव की रहने वाली एक प्रसूता को डिलीवरी के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन वहां पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर 102 महतारी एक्सप्रेस के माध्यम से प्रसूता को परिजनों के साथ जिला अस्पताल लाया जा रहा था इसी दौरान प्रसूता की डिलीवरी वाहन में ही हो गई।

डिलीवरी के बाद परिजनों के अनुसार बच्चा काफी कमजोर था जिसके चलते उसे तत्काल ऑक्सीजन दिया जाना था लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते नवजात शिशु को ऑक्सीजन नहीं मिल पाया जिसके चलते नवजात शिशु की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई वही परिजनों ने बताया कि हमारे द्वारा बार बार ऑक्सीजन लगाए जाने का मांग की गई लेकिन किसी ने भी हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया।

इसी लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत हुई है उन्होंने शासन प्रशासन से इस मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है वहीं जब इस बारे में स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो वह कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए। बहरहाल अपनी लचर व्यवस्था के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिस तरह से ये लापरवाही की गयी है उससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग को लोगो के जीवन से कोई सरोकार नहीं रह गया है और सिर्फ संसाधनों की कमी का रोना रोते रहते है यही वजह है कि शासन द्वारा करोडो रुपयों की लागत से निर्माण कराये गए जिला अस्पताल महज रिफर सेंटर बनकर रह गया है