Loading...
अभी-अभी:

दो मासूम बच्चों सहित 4 लोगों की निर्मम हत्या, गांव में दहशत का माहौल

image

May 31, 2018

महासमुंद जिले के पिथौरा थाना में एक सनसनीखेज मामला सामने आय़ा है पिथौरा से 6 किलोमीटर दूर गांव किशनपुर में दो मासूम बच्चों सहित 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है हत्या के बाद से जहां गांव में दहशत का माहौल है वहीं इलाके में सनसनी फैल गई है।

एएनएम योगमाया साहू का परिवार

जिस परिवार की हत्या की गई है वो परिवार गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम योगमाया साहू का परिवार है योगमाया साहू पिछले 2 साल से  पति चेतन साहू और 2 बेटे तन्मय और कुणाल  के साथ  गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र में रह रही थी आपको बता दें  कि हत्या का खुलासा तब हुआ जब घर में काम करने वाली महिला सुबह 6 बजे काम पर आई दरवाजे पर ताला लगे होने के कारण कामवाली ने अपने चाबी से दरवाजा खोला और घर के भीतर गई।

काम करने वाली महिला ने दी सूचना

लेकिन जैसे ही महिला घर के भीतर गई घर का नजारा देखकर सन्न रह गई महिला दौड़ती भागती बाहर निकली और मामले की जानकारी गांव के मितानीन को दी जिसके बाद गांव में हत्या की जानकारी आग की तरह फैल गई कोटवार के साथ सभी गांव वाले उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां घर के आंगन में 3 लाश और घर के भीतर एक मासूम की लाश पड़ी हुई थी।

घटना स्थल पहुंची पिथौरा पुलिस

घटना की सूचना कोटवार और मितानिन ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को दी एक साथ चार मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित क्राइम ब्रांच और पिथौरा पुलिस घटना स्थल पहुंची जहां घटना स्थल को सील कर दिया गया है फिलहाल पुलिस डॉग स्कॉड और फोरेंसिक टीम के मदद से मामले की जांच में जुटी हुई है।

आंधी तुफान होने के कारण बंद हुआ सीसीटीवी कैमरा

जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है बता दें कि एक साल पहले घर के बाहर रख कार को परिवार के सोने के दौरान किसी अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की थी जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मी ने उपस्वास्थ्य केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है लेकिन रात को आंधी तुफान होने के कारण बिजली बंद थी प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गांव में रात को बिजली बंद होने के दौरान देर रात घर से आवाजें जरूर आ रही थी लेकिन अस्पताल में मरीजों के होने की बात को सोचकर किसी ने ध्यान नहीं दिया।