Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ के दिवंगत सांसद स्वर्गीय केयूर भूषण के निधन का लोकसभा में उल्लेख तक नहीं

image

Jul 19, 2018

संसद के मानसून सत्र का आज आगाज हो गया लेकिन सत्र के पहले दिन आज दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के दिवंगत सांसद स्वर्गीय केयूर भूषण के निधन का लोकसभा में उल्लेख नहीं किया गया और इसके चलते उन्हें सदन ने श्रद्धांजलि नहीं दी। बताया जा रहा है कि लोकसभा में छत्तीसगढ़ के दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि नहीं दे पाने की ऐसी चूक पिछले 15 सालों में तीसरी बार हुई है। इसे लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर सीधा निशाना साधा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से संसद को जानकारी नहीं दी गई। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के दो सांसदों के निधन का उल्लेख इन्हीं चूक की वजह से लोकसभा में नहीं हो पाया था। पिछले साल पूर्व केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम कौशिक के निधन की सूचना भी लोकसभा सचिवालय को नहीं मिल पाई थी,जिसके चलते उन्हें भी सदन में श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकी थी इसके अलावा पूर्व सांसद ताराचंद साहू के निधन के समय भी यही हुआ था,जब लोकसभा सचिवालय को इस आशय की सूचना नहीं मिल पाई थी।

गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने सात महीने पहले सभी कलेक्टरों को एडवायजरी जारी किया था जिसमें कहा गया था कि संसद के सदस्य रहे चुके माननीय सांसदों के निधन की सूचना तत्काल लोकसभा सचिवालय को भेजें लेकिन लगता है कि इस एडवाइजरी का कलेक्टरों पर कोई असर नहीं पडा।