Loading...
अभी-अभी:

नर्स डे के दिन नर्सो ने काले कपड़े पहन कर किया प्रदर्शन

image

May 12, 2018

छत्तीसगढ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले अपनी मांगो को लेकर पिछले एक महा से राजनांदगांव के नर्सो ने आज नर्स डे अपनी समान प्रशिक्षण समान कार्य समान वेतनमान  राज्य के समस्त स्टाफ नर्सो को 4600 ग्रेड पे 9300 - 34800 पे स्केल पर रखा जाए एंव ग्रेड-2 का दिया जाए और अन्य राज्यो में एवं छ.ग. में प्राप्त वेतनमान एंव सुविधाएँ और स्टाँफ नर्स का पदनाम परिवर्तत कर नर्सिगं आँफिसर पद किया जाए।

10 मांगो को लेकर जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी नर्स आज नर्स डे के दिन सभी नर्सो ने काले कपड़े पहन कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपने मांगो से अवगत कराया और आगे कहा की जब तक मांग पूरा नही होने तक सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेगें नर्स डे के दिन भी जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे सभी नर्सो ने काले कपडे पहनकर 10 सूत्रीय मांगो लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करते आ रहे और पिछले एक माह से नर्सो के आंदोलन की खबर मिडीया मे चलते आ रहा है लेकिन जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन इस बात से अज्ञान है ये समझ से परे है।