Loading...
अभी-अभी:

बलौदाबाजारः देश को टीबी मुक्त करने की ली गई शपथ

image

Mar 26, 2019

अरविन्द मिश्रा- भारत देश को टीबी रोग से मुक्त कराने आज बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय में जिले के अधिकारियों ने शपथ ली। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कलेक्टर सभा कक्ष में सभी के साथ शपथ लेते हुए सभी से आह्वान किया कि हम सबको टीबी रोग से जिले के साथ देश को मुक्त कराने का कार्य करना है।

2025 तक भारत को पूर्णत टीबी रोग से मुक्ति दिलाना लक्ष्य

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा भारत को टीबी क्षय रोग से मुक्ति दिलाने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 2025 तक भारत को पूर्णत टीबी रोग से मुक्ति दिलाना है। इसको लेकर आज जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में जिले के सभी अधिकारियों ने शपथ लिया। साथ ही यह भी शपथ लिया कि अपने आसपास के रोगियों को विश्वास दिलाना है कि यह अछूत रोग नहीं है। इसका इलाज संभव है। इस अवसर पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी से आव्हान कि अपने धर आफिस व आसपास रहने वाले एैसे सभी लोगों को जिसमें टीबी के लक्षण दिखते हों, उन्हे चिकित्सालय पहुंचाना है और उनका इलाज कराकर समाज की मुख्यधारा में शामिल करवाना है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस जयवर्धन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. वाई के शर्मा के साथ जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।