Loading...
अभी-अभी:

वृध्दो को पेंशन के लिए इन दिनों लगाने पड़ रहे है बैंको के चक्कर, वृद्धा और विकलांग पेंशन की मांग

image

Jul 13, 2018

छत्तीसगढ प्रदेश सरकार वृध्दो को पेंशन दे रही है जिससे इस अतिंम पडाव मे वृध्दो को किसी के सामने हाथ ना फैलाना पडे और इस योजना मे प्रदेश सरकार करोडो रूपये हर साल खर्च भी कर रही है लेकिन धमतरी के वृध्दो को इन दिनो पेंशन के लिये बैको का चक्कर काटना पड रहा है ताजा मामला धमतरी जिले के ग्राम बोरिद का है जहां के वृध्दो को बीते 6 माह से पेशन नही मिला है।

दरअसल सरकार वृध्दो, विकलांगो और विधवाओ को पेशन देती है पहले ये पेंशन की राशि हितग्राहियो को ग्राम पंचायत के जरिये दी जाती थी लेकिन अब नियम मे बदलाव कर पेंशन की राशि को सीधे हितग्राहियो के खाते मे डाल रहे है ऐसे मे वृध्दो को मामूली रकम के लिये दस से बारह किलोमीटर बैक जाना पड़ रहा है।

वही पेशन की राशि देने मे भी काफी लेट लतीफी की जा रही है जिससे वृध्दो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है बोरिदखुर्द के वृध्दो की माने तो उन्हे बीते साल दिसंबर से पेशन की राशि नही मिला है और बैक मे जाने के बाद उन्हे पेशन राशि नही आने की बात कही जाती है जिससे उन्हे बैक आने जाने मे काफी परेशानी उठाना पडता है पेशन की राशि गांव मे ही मिलना चाहिऐ जिससे उन्हे परेशनी ना हो बहरहाल जिला प्रशासन वृध्दो को जल्द ही पेशन मिल जाने की बात कह रहे है।