Loading...
अभी-अभी:

27 जून को प्रदेश भर के अधिकारी कर्मचारी एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर

image

Jun 23, 2018

कोटा मे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सभा भवन कोटा में  बैठक संपन्न हुई फेडरेशन के आह्वान पर 27 जून को प्रदेश भर के अधिकारी कर्मचारी एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर सरकार को 2013 के चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वायदों को पूरा कराने  संभाग जिला एवं तहसील स्तरीय बैठकों का दौर जारी है इसी क्रम में  पदाधिकारियों की बैठक कि गई जिसमें संचालनालयीन राजपत्रित अधिकारी संघ,कर्मचारी संघ,संयुक्त कर्मचारी संघ लिपि वर्ग कर्मचारी संघ  एवं लघु वेतन कर्मचारी संघ  के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में सभी विभाग के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित थे।

पूरा समर्थन देने का ऐलान

बैठक में समस्त विभागों के अध्यक्षो की ओर से पूरा समर्थन देने का ऐलान किया कर्मचारी संघ के अध्यक्ष  ने कर्मचारी हित में पूर्ण समर्थन देते हुए समस्त कर्मचारियों को इस आंदोलन  समस्त कार्यालय के कर्मचारियों  को एक दिन का अवकाश लेकर इस आंदोलन को सफल बनाने का अनुरोध किया उन्होंने बैठक में अवगत कराया कि सरकार के वादा खिलाफी से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है और वे स्वस्फूर्त 27 जून के आंदोलन में हिस्सा लेने अपने विभाग प्रमुख को आवेदन कर रहे है।

संभाग स्तरीय बैठक आयोजित

बैठक को विभिन्न संगठन के जिलाध्यो प्रांताध्यक्षों ने संबोधित किये तथा बैठक में सभी संगठनों ने निर्णय लिया है कि सरकार यदि 27 जून तक मांगों को नहीं मानती है तो जुलाई से समस्त अधिकारी/कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे प्रदेश भर में प्रस्तावित चरणबद्ध हड़ताल को सफल बनाने फेडरेशन संभाग स्तरीय बैठक आयोजित कर रहा है इसी कड़ी में दिनांक 27 जून को बिलासपुर  संभाग में एक दिवसीय बंद आयोजित की गई है जिस को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारियों में अपार उत्साह है।

2013 के घोषणा पत्र लागू कराने की मांग

प्रदेश महामंत्री रोहित तिवारी ने बताया की छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रंतीय आह्व्न पर 27जून को भाजपा के वर्ष 2013 के घोषणा पत्र को यथावत लागू कराने की मांग को लेकर प्रांत व्यापी आंदोलन की तैयारी के लिय उपस्थित होने आह्व्न किया है