Loading...
अभी-अभी:

पूरे देश में गिद्धो की प्रजाति खत्म होने की कगार पर

image

Apr 28, 2018

पर्यावरण के रक्षक के रूप में पहचानी जाने वाली गिद्ध प्रजाति संरक्षण के अभाव में पूरे देश से समाप्त होने की कगार पर खड़ी है एक अनुमान के मुताबिक 40 साल पहले जहां देश में लगभग आठ करोड़ गिद्ध थे तो अब ऐसी स्थिति निर्मित हुई कि उनकी संख्या महज 4 हजार हो गई है।

जिसके लिए अब इनकी संख्या बढ़ाने के विभिन्न उपायों पर काम किया जा रहा है मुंगेली जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र औरापानी में सालो से सैकड़ो की तादात में गिद्ध प्राकृतिक रूप से बने चट्टानों में रहवास पर है जिसको और बेहतर तरीके से संरक्षित करने के उपाय वनविभाग द्वारा किया जा रहा है जिसके लिए आज वनविभाग की टीम ने इस क्षेत्र में 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रखा जिसमे वाइल्ड लाइफ की टीम के द्वारा वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को गिद्धों को संरक्षित करने के नुस्खे प्रोजेक्टर के माध्यम से बताए गए।

जिसमे गिद्धों के आवास व प्रजनन स्थल की सतत निगरानी रखने हानिकारक दवा डायक्लोफेनेक आदि की निगरानी व वैकल्पिक दवाओं का प्रचार जागरूकता अभियान गिद्धों के प्राथमिक उपचार के लिए केम्प मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम की सुविधा गिद्धों की वार्षिक गणना सुरक्षित भोजन वनकर्मियों को गिद्ध सरंक्षण के लिए प्रशिक्षण देना जैसे कई कार्ययोजना तैयार की जा रही है।