Loading...
अभी-अभी:

एकबार फिर निर्वाचन संपन्न कराने वाले अधिकारियों की बड़ी लापरवाही हुई उजागर

image

Nov 21, 2018

संदीप सिंह ठाकुर - लोरमी में एकबार फिर निर्वाचन संपन्न कराने वाले अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है पूरा मामला आदर्श मतदान केंद्र बूथ क्रमांक 95 का सामने आया है और जब आदर्श मतदान केंद्र की हालत यह है की बांकी मतदान केंद्रों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है मामला रानीगांव निवासी अनिता ध्रुव उम्र 50 साल जो महात्मा गाँधी वार्ड  09 बूथ क्रमांक 95 में अपना मतदान करने मतदान स्थल पहुँची जहां मतदान करवाने वाले अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है और यह महिला किसी तरह 100 मीटर की दूरी पर स्थित अपने घर से मतदान संपन्न कराने मतदान स्थल पहुंची।

रिटर्निंग आफिसर ने झाड़ा अपना पल्ला

यही नही स्कूल परिसर में मतदान कराने जहां तक पंडाल लगवाया है वहां तक खुद अपने कमर, हाँथ और पैर के दमपर जमीन में घिसलते हुए मतदान केंद्र स्थल पहुंची बता दें यहां किसी तरह अधिकारीयों द्वारा विल चेयर की व्यवस्था नही की गई जिसके चलते वह महिला पैर से घिसलते ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया है। वहीं इस मामले को लेकर लोरमी विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर लोकेश चंद्राकर से बात की गई तो उन्होंने आदर्श मतदान केंद्र में व्हीलचेयर की व्यवस्था कराने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिए।