Loading...
अभी-अभी:

सूने मकान का ताला तोड़कर एक लाख रु. समेत लाखों के जेवरात पार

image

Mar 20, 2018

बिलासपुर। पेंड्रा-गौरेला मुख्यमार्ग स्थित बिन्देश्वरी पुरम पंचम कॉलोनी के सूने मकान में ताला तोड़कर एक लाख रुपए नगद समेत लाखों रुपयों के जेवरात पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है, और अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।

क्या है मामला...

दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के पेंड्रा-गौरेला मुख्यमार्ग स्थित बिन्देश्वरी पुरम पंचम कॉलोनी का है, जहां रहने वाला राम बहादुर सिंह पेशे से राशन दुकान संचालक है, और कल सुबह किसी काम से रायपुर गया हुआ था। राम बहादुर की पत्नी बच्चों के साथ गर्मी की छुट्टी में अपने मायके गई हुई थी, और उनके घर में कोई नहीं था, देर रात लगभग तीन से चार बजे के आसपास जब राम बहादुर रायपुर से पेंड्रा पहुंचा, और अपने घर आया तब घर के अदंर की लाइट जल रही थी, अंदर का दृश्य देख राम बहादुर के होश उड़ गए, क्योंकि बाहर के गेट में तो ताला लगा हुआ था, पर अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।

राम बहादुर ने घर के अंदर दाखिल होकर देखा तो घर का सामान बिखरा  हुआ था, अलमारी से सोने चांदी के जेवरात गायब थे, और वो बैग भी गायब था, जिसमें वह नगद राशि और राशन दुकान से संबधित दस्तावेज रखता था।

पुलिस के मुताबिक किसी जान पहचान वाले ने दिया वारदात को अंजाम...

राम बहादुर ने घटना की जानकारी अपने दोस्तों को दी, और पेंड्रा थाने पहुंचकर अपने घर हुई चोरी की वारदात की रिपोर्ट लिखाई। पेंड्रा थाना प्रभारी समेत एसडीओपी अभिषेक सिंह ने भी मौके का निरीक्षण किया, वहीं पुलिस की मानें तो चोरी की वारदात किसी जान पहचान वाले ने की है, क्योकि वारदात को अंजाम देने वाले ने घर के अंदर रखे कीमती सामानों को हाथ नहीं लगाया है, सिर्फ जेवरात और नगदी को ही चोरी किया है, जबकि घर में लैपटॉप टीवी सब कुछ था। वहीं पुलिस मामले में फिगंर प्रिन्ट एक्सपर्ट और खोजी कुत्ते को भी मौके में बुलाकर मामले की जांच करने की बात कह रही है।