Loading...
अभी-अभी:

सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन, अॉनड्युटी घायल जवानों का होगा मुफ्त ईलाज

image

Apr 8, 2018

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज सरोना स्थित संकल्प सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल का उद्घाटन किया। चार सौ बिस्तर का ये अस्पताल सरोना जैसे ग्रामीण ईलाके में अपनी तरह का पहला अस्पताल है जिसमें न्युरोलॉजी, न्युरोसर्जरी, गैस्ट्रो युनिट, डेंटल और प्लास्टिक सर्जरी जैसे विभाग हैं।

उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने बेहद मजेदार अंदाज में लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो में जहां भी उद्घाटन समारोह में जाता हुं लोगों से कहता हुं कि यहां बार-बार आइयेगा पर हॉस्पिटल के उद्घाटन पर मैं यही कहुंगा कि अाप सब हमेशा स्वस्थ और मुस्कुराते रहिये ताकि आपको हॉस्पीटल बार-बार ना आना पड़े। आजकल की जिंदगी इतनी व्यस्त है कि किसी के पास समय नहीं है पर समय निकालकर योग कीजिये ताकि आप सब स्वस्थ औऱ खुश रहें।

साथ ही कंपनी के डायरेक्टर डॉ.शैलेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि हॉस्पिटल की शुरुआत उनके लिये किसी सपने की तरह है और हम हमेशा यही कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का भला हो सके, साथ ही डॉ.शैलेन्द्र उपाध्याय ने यह भी घोषणा की कि अॉन ड्युटी अगर किसी जवान या पुलिसकर्मी के साथ कोई दुर्घटना होती है या उन्हें इलाज की जरुरत होती है तो उनका इलाज मुफ्त किया जायेगा।