Loading...
अभी-अभी:

शिवरीनारायण में अटल जी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

image

Aug 30, 2018

ज्ञान खरे - भारत रत्न, आजात शत्रु, साहित्यकार, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने अटल जी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया वहीं श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पामगढ़ विधानसभा के संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े ने कहा कि अटल जी के निधन से सभी देशवासियों में गहरी दुःख है और उनके खाली जगह को भर पाना अब असंभव होगा।

वाजपेयी जी आपसी प्रेम और शांति के समर्थक थे भारतीय राजनीति मे उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा अटल जी का निधन 16 अगस्त को 5 बज कर 30 सेकंड में हुआ था अटल जी के जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के नारे से प्रेरित होकर आज केन्द्र सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था, रक्षा क्षेत्र तथा आधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मे अभूतपूर्व काम कर रही है।

पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद जब पूरी दुनिया ने भारत पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिया तब अटल जी ने अपनी दूरर्दशिता और कुशल नीतियों से उन्होंने भारत को विकास के पथ पर अनवरत बनाए रखा अटल बिहारी बाजपेयी जी की श्रद्धांजलि इस कार्यक्रम में सभी नगरवासी एवं क्षेत्रवासी और नेता गण उपस्थित रहें।