Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश की पहली महिला सांसद स्व मिनी माता का पुण्यतिथि का कार्यक्रम कोडिया में आयोजित

image

Aug 12, 2018

चंद्रकांत देवांगन - प्रदेश की पहली महिला सांसद स्व मिनी माता का पुण्यतिथि का कार्यक्रम आज दुर्ग के कोडिया में आयोजित किया गया जहां मिनी माता की 46 वी पुण्यतिथि में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पी एल पुनिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे, सांसद ताराचंद साहू, मो. अकबर, शिव डहरिया, अमरजीत भगत समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए इस अवसर पर कांग्रेस ने मिनीमाता के द्वारा किये गए कार्यो को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सतनामी समाज के लोगो को बताया गया कि किस तरह से मिनी माता ने छुआछूत और भेदभाव के लिए समाज मे बड़ा कार्य करते हुए लोकसभा में यह बिल पास कराया जिसके कारण दलित और पिछड़ों को आज समाज मे सभी वर्ग के बीच बराबरी का दर्जा मिला है।

सतनाम की बातें कर की समाज की भलाई

इस अवसर पर कांग्रेस के नेताओ ने अपने उदबोधन में भाजपा की वर्तमान नीतियों पर सवाल खड़े करने से भी नही चुके उनका कहना था कि वर्तमान सरकार में दलितो का बड़ा शोषण हो रहा है वही अगर सतनामी समाज कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देती है तो आने वाले दिनों में कांग्रेस की सरकार में एक बार फिर दलितों के लिये तमाम योजनाएं बनाई जाएंगी जिससे पिछड़े लोग और आगे आ सके प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने कहा कि मिनी माता कांग्रेस की थी और उनके द्वारा किया गया कार्य भुलाया नही जा सकता वो सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर सतनाम की बात कहती थी जिसमे सभी समाज की भलाई हो।

सर्वधर्म व सच्चाई के रास्ते पर चलने की दी प्रेरणा

वही भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब सरकार को 15 साल हो चुके है उनके जाने का वक्त आ गया है जनता ने अपना मन बना लिया है और अगले चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता में होगी वही अनुसूचित जनजाति के महामंत्री राजन खुटेल की माने तो हर वर्ष मिनीमाता के कार्य को याद कर उनकी पुण्यतिथि पर यह आयोजन किया जाता है वही ग्राम में स्थापित मिनी माता की प्रतिमा लोगो को अहिंसा, सर्वधर्म व सच्चाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरणा देती है।