Loading...
अभी-अभी:

विगत 5 वर्षो से मृतकों के नाम पे हो रहा है पीडीएस घोटाला 

image

Apr 22, 2018

बेमेतरा जिले मे पीडीएस घोटाला रुकने का नाम नही ले रहा है हालात ये है कि जिले मे जिम्मेदारो के साथ मिलीभगत कर मरे हुवे लोगों के नाम पर राशन जारी कर आहरण किया जा रहा है यह पुरा मामला बेमेतरा जिला के ग्राम रांका का है जहाँ महिला स्व-सहायता समूह के नाम से संचालित राशन दुकान मे एक, दो नही बल्कि पुरे 5 सालो से ये भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा था। 
  
तो वही जिला बेमेतरा के रांका कठिया में जूही महिला स्व-सहायता समूह द्वारा विगत 5 वर्षो से गांव में मृतकों और पलायन कर चुके लोंगों के नाम से चांवल, शक्कर, मिट्टी का तेल गटक कर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे है
बता दें कि ग्राम रांका पंचायत में कुल राशन कार्ड की संख्या 925 है जिसमे प्रत्येक माह कार्डधारियों को विवरण के लिए 9.25 क्विंटल चांवल, शक्कर 9.16 क्विंटल तथा 14 सौ लीटर कैरोसीन शासन द्वारा हितग्राहियो को बाटने के लिए दुकान संचालक को दिया जाता है जिसे कार्ड में दर्ज के हिसाब से लोगों को दिया जाता है लेकिन गाँव वालो को जब पता चला की मृतकों के नाम से भी राशन जारी हो रहा और उसे समूह द्वारा ही आहरण किया जा रहा तो इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है।

जिसके बाद कलेक्टर ने जाँच का जिम्मा खाद्य अधिकारी को सौपा गया जिसके बाद जांच टीम ग्राम रांका पहुची और जांच में शिकायत सही पाई गई अब देखना को होगा कि गरिबो के राशन मे डांका डालने वाले जिम्मेदारो पर क्या कार्रवाई होती है। ​