Loading...
अभी-अभी:

हाथियों के आतंक से लोग दहशत में, इनका आतंक खत्म करने के लिए ग्रामीण कर रहे टोटके

image

Jul 20, 2018

शिव शम्भू : जिले के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों हाथियों का उत्पात थमने का नाम नही ले रहा है बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम माटीझरिया में बीते सप्ताह से छ: हाथियों का दल डेरा जमाये हुये हैं वहीं ग्राम सलका व आसपास के गांव में हाथियों का एक दूसरा दल भी घूम रहा है जो लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बने हुये हैं।

रात होते ही हाथियों का यह दल रिहायशी ईलाकों में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाता है और सुबह होते ही हाथियों का यह दल जंगल की ओर रवाना हो जाता है हाथियों का आतंक व इनसे बचने के लिये ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं वहीं दूसरी ओर वन अमला भी कोई ठोस कार्रवाई नही कर रहा वह ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है।

हद तो तब हो गई जब प्रदेश के श्रम एवं खेल मंत्री जो बैकुंठपुर के विधायक भी हैं उन्होंने हाथियों को भगाने के लिये हवन तक कर डाला इससे जाहिर है कि जिले के हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने के लिये सरकार के पास कोई ठोस योजना नही है जिसके चलते प्रदेश के श्रम मंत्री हवन कर हाथियों से वापस जाने की जुगत लगा रहे हैं।