Loading...
अभी-अभी:

कोरिया जिले में नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, ग्रामीणों में आक्रोश

image

Jul 20, 2018

कोरिया जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है एक ओर हाथियों को भगाने में वन अमला पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है वहीं दूसरी ओर रही सही कसर प्रदेश के श्रम एवं खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े पूरी कर दे रहे हैं जो हाथियों को भगाने के लिए हवन का सहारा ले रहे हैं इस बीच हाथियों के दल ने एक बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया ।घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

आपको बता दें कि बीते 1 पखवाड़े से कोरिया जिले के चिरमिरी क्षेत्र में रहने वाले लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर है। हाथियों का यह दल रात में रिहायशी इलाके में पहुंच जाता है और कई घरों को तोड़ने के बाद वहां रखे अनाज को चट करता है और सुबह होते ही हाथियों का झुंड फिर जंगल की ओर  चला जाता है। इस बीच बीती रात हाथियों का एक दल चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में आ पहुंचा। हाथियों के आने की भनक लगते ही ग्रामीण अपने-अपने घरों से निकल कर भागने लगे। 

इस बीच कुंती बाई नाम की एक बुजुर्ग महिला हाथियों के झुंड में फंस गई जिसे हाथियों ने पैरों से कुचल कर मार डाला। हाथियों के आतंक से ग्रामीण पूरी रात रतजगा करते रहे लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा इसी लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है लोगों का कहना है कि वह सिर्फ लोगों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है लेकिन यहां से हाथियों को खदेड़ने का कोई प्रयास नहीं हो रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक  लोग हाथियों के आतंक का शिकार होते रहेंगे।