Loading...
अभी-अभी:

मड़वा गांव के लोगो ने किया चुनाव का बहिष्कार, पोलिंग बूथ में छाया रहा सन्नाटा

image

Nov 21, 2018

रवि गोयल - छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 सीटों पर आज मतदान हो रहा है जिसमे जांजगीर चाँपा जिले के मड़वा गांव के लोगो ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है सुबह से ही गांव की सभी पोलिंग बूथ में सन्नाटा छाया हुआ है ग्रामीणों ने वोट मांगने गए सभी पार्टी के प्रत्याशियो को खाली हाथ वापस भेज दिया है ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने उनके साथ छल किया है।

दरअसल ग्राम मड़वा में सालों पहले मड़वा पावर प्लांट स्थापित किया गया है जिसके लिए ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित की गई थी और शासन प्रशासन ने ग्रामीणों को प्लांट में नौकरी देने का वादा किया था मगर सालों बाद भी ग्रामीणों को नौकरी नही दी गयी है जिसको लेकर इस बार ग्रामीणों ने एक जुट होकर मतदान नही करने की ठान ली है।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 4 चुनाव हमने देख लिए एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस का विधायक बनता है और विधायक बनते ही दोनों पार्टी के प्रत्याशी अपना वादा भूल जाते है इसलिए इस बार पूरे गांव के लोगो ने ठान लिया है कि जब तक शपथ पत्र में लिखकर हमारी मांगो को पूरा करने का आश्वासन नही मिल जाता तब तक हम मतदान नही करेंगे।