Loading...
अभी-अभी:

कोरोना के खिलाफ जंग की कड़ी में पुलिस ने निकाली जन जागरूकता साइकिल रैली

image

Apr 21, 2020

भिलाईः दुर्ग पुलिस ने मंगलवार को कोरोना के खिलाफ जंग की अगली कड़ी में जन जागरूकता साइकिल रैली निकाली। इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग अजय कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले के नेतृत्व में तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई अजीत कुमार यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह तथा शहरी क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी की उपस्थिति में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से तथा समाज में इस वायरस के विरूद्ध की लड़ाई में उत्साह का वातावरण लाने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली गई।

कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों के दी गई समझाईश

साइकिल रैली थाना सुपेला से प्रारम्भ होकर राधिका नगर, कृष्णा नगर, फरीद नगर, लक्ष्मी मार्केट, सुपेला चौक से होते हुए नेहरू नगर वेस्ट से रायपुरनाका, स्टेशन चौक दुर्ग, ग्रीन चौक दुर्ग से होते हुए पटेल चौक से थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में समाप्त हुई। इस रैली के माध्यम से पुलिस ने समझाइश दी कि घर से निकलते ही गली मोहल्ले में मास्क लगाये, गुटखा, तम्बाकू खाकर सार्वजनिक जगह पर न थूके, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।