Loading...
अभी-अभी:

भाजपा प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस पर बरसे चंद्रभान कश्यप

image

Oct 25, 2018

आशूतोष तिवारी - चित्रकुट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप के बेटे चंद्रभान कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि अपने पिता के नामांकन भरकर वापसी के दौरान बड़ांजी पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिए चंद्रभान कश्यप के वाहन को रुकवाया ये बात नेता जी के बेटे को न गवार गुजरी और मौजूद पुलिस व अधिकारियों पर वें बरस पड़े और गालीगलौच तक दे डाली जिसके बाद भी जब पुलिस ने वाहन की चेकिंग की तो वाहन से भरी मात्रा में चुनाव सामग्री बरामद हुई और फिर तहसीलदार के निर्देश पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पूर्व विधायक व वर्तमान भाजपा प्रत्याशी लछु कश्यप के बेटे समेत तीन अन्य कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया और चुनाव सामग्री समेत वाहन को भी जप्त कर लिया है।

विधायक प्रत्याशी के बेटे चंद्रभान के अनुसार उनके द्वारा किसी प्रकार से अचार सहिंता का उलंघन नही किया गया है पुलिस द्वारा उन्हें फसाया जा रहा है। वहीं इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए बस्तर एडिशनल एस पी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे निगरानी दल से जांच के दौरान गाली गलौज करने व आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में लोहंडीगुड़ा तहसीलदार के निर्देश पर बड़ाजी  पुलिस ने शासकीय कार्यो में बाधा व कर्मचारियों से गालीगलौच का मामला पंजीबद्ध किया है।

वहीं कोंग्रेस नेता टी एस सिंहदेव ने कहा कि भाजपा इस तरह हमेशा आचार सहिंता का उलंघन करती है चुनाव आयोग को कड़ी से कड़ी कार्यवाही इस पर करनी चाहिए और कोंग्रेस पार्टी भी इस बात की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।