Loading...
अभी-अभी:

कैश डिपॉजिट मशीन में नकली नोट जमा करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Dec 10, 2018

प्रवीण साहू : बैंक के कैश डिपाजिट मशीन में नकली नोट जमा करने वाले 2 आरोपियों को राखी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला अटल नगर के सेक्टर 27 स्थित यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का है। बैंक के कैश डिपाजिट मशीन (सीडीएम) में 30 नवम्बर की शाम 7 बजकर 12 मिनट पर अज्ञात शख्स द्वारा एक खाते में 40 हजार रुपए जमा किए गए थे। सभी नोट 2-2 हजार के थे ये नोट मशीन के भीतर मौजूद नकली नोटों के लिए बने खाने में जाकर फंस गए . 7 दिसम्बर को जब बैंक प्रबंधन ने लोड करने के लिए मशीन खोली तो उन्हें नकली नोट जमा किए जाने की जानकारी हुई।

बैंक प्रबंधन ने इसके बाद सीडीएम केबिन में लगे सीसीटीवी को चेक किया तो अज्ञात शख्स दिखाई दिया, जिसके बाद बैंक मैनेजर राजू रजक ने सीसीटीवी फूटेज और नोट राखी थाने में जमा कराते हुए अज्ञात शख्स के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।  पुलिस ने धारा 489 के तहत अपराध कायम कर जब नोट जमा करने वाले शख्स हीरासिंह ध्रुव को पकड़कर पूछताछ की तो उसने तेजराम निषाद का नाम बताया, जिसने उसे जमा करने के लिए नकली नोट दिए थे। इसके बाद पुलिस ने तेजराम को भी गिरफ्तार कर नकली नोटों के संबंध में पूछताछ की। तेजराम ने पुलिस को बताया कि उसे उड़ीसा के अज्ञात शख्स से ये नोट मिले थे। राखी पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया है और नकली नोट देने वाले अज्ञात शख्स की पतासाजी में जुट गई है ।