Loading...
अभी-अभी:

यू-टोपिया अपार्मेंट में हत्या आरोपियों को पुलिस ने धर दबोंचा

image

Jan 15, 2024

CHHATTISGARH NEWS: दुर्ग पुलिस ने यू-टोपिया अपार्मेंट में हुई हत्या की घटना में शामिल आरोपियों को धरदबोचा, वहीं पदनाभपुर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी और एक अपचारी को किया गिरफतार आपको बता दें. मृतक संतोष शर्मा लेबर आवास बैठकर खाना खा रहा था और अपने साथी मिथुन यादव को किसी काम को लेकर जोर से चिल्ला रहा था. उसी दौरान आरोपी दिनेश, ओम नारायण यादव और एक नाबालिग गाली गलौज कर हल्ला कर रहे हो कहकर मृतक के साथ  मारपीट की. जिससे मृतक संतोष शर्मा के बायां पैर और सिर में गभीर चोंट आई. जिसके चलते घायल को सांई अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यू हो गई। मामले में दुर्ग पुलिस ने शिकायत दर्ज कर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को धर दबोंचा।