Loading...
अभी-अभी:

सूदखोरी और लोन का रैकेट चलाने वाले आरोपियों का पुलिस ने किया पर्दाफाश

image

May 16, 2018

कोरिया जिले के चिरमिरी पुलिस ने सूदखोरी और लोन का बड़े स्तर पर रैकेट चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीडित ने बीते दिनों आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर चिरमिरी थाने में लिखित शिकायत की थी, जिस पर पुलिस के द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपियों के दुकान और घर से भारी संख्या में काले कारोबार को अंजाम देने वाले दस्तावेज जब्त किए गए हैं। 

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। कोरिया जिले की एएसपी निवेदिता पाल ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि हल्दीबाड़ी निवासी अंकुर जैन तथा सहआरोपी बिलाल अंशारी को गिरफ्तार कर उनके पास से कई एटीएम, पासपोर्ट, खाताबही, चेकबुक, पासबुक को जब्त किया गया है। इनके द्वारा बड़े स्तर पर लोन और सूदखोरी का कारोबार चलाकर भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाया जाता था। लोन देने के नाम पर बैंक के समस्त कागजातों को यह अपने पास रखकर उन लोगों को केवल इतना ही पैसा देते थे जिससे उनका खना पीना हो सके। आरोपियों के द्वारा 9 प्रतिशत प्रति माह के दर से ब्याज पर लोन देकर लोगों का शोषण किया जाता रहा है। 

पुलिस ने की छापामार कार्यवाही
बीते दिनों ही पीड़िता लक्ष्मी प्रधान के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर चिरमिरी पुलिस ने आरोपियों के घर व दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में लोन और सूदखोरी के एवज में लिए गए पासबुक, चेक, पासवर्ड सहित एटीएम जब्त किया है। लोन लेने वालों ग्राहकों से यह ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर कराकर बैंक से रुपए भी निकालते थे। वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है और भी कई खुलासे होने की बात कह रही है।