Loading...
अभी-अभी:

मतदाताओं को नकली नोट बांटे जाने के आरोप में भाजपा उम्मीदवार के रिश्तेदार को पुलिस ने लिया हिरासत में..

image

Dec 21, 2019

सुशील सलाम : कांकेर जिले में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार के एक रिश्तेदार को मतदाताओं को नकली नोट बांटने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय नगर में बीजेपी प्रत्याशी राबिया मेमन के देवर मोहम्मद शकील को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक मतदान के दौरान नकली नोट के साथ युवक को कांग्रेसियों ने रंगे हाथ पकडा है और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी शख़्स द्वारा स्थानीय वोटरों को भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए नकली नोट बांट रहा था। पकड़े गए युवक के पास से 50 रुपये के 15 नकली नोट बरामद किया गया है। कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। यह पूरा मामला कांकेर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नँबर 6 संजय नगर का है। 

दूसरी ओर, मतदाताओं को नकली नोट बांटे जाने को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कांकेर एसपी भोजराज पटेल ने भी कोतवाली थाने में आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही मीडिया को पूरी जानकारी दी जाएगी।