Loading...
अभी-अभी:

मासूम बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, आरोपियों का हुआ पर्दाफाश

image

Jul 20, 2018

सलीम चौहान : डेढ़ साल पहले हुए डौंडीलोहरा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के 2 साल के मासूम बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस को बढ़ी कामयाबी हासिल हुई है जहां घटना को अंजाम देने वाले तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें आज से ठीक डेढ़ साल पहले 14 जनवरी 2017 को डौंडी लोहरा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी दिलीप भंसाली के  दो साल के मासूम बच्चे को उसी के दूर के रिश्तेदार ने अपहरण कर 10 लाख रूपये की फिरौती मांगने की साजिश की थी जिसके बाद अपहरण हुए बच्चे का पता तो चल गया था किंतु आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार था पुलिस ने भी आरोपी की तलाश में दिन-रात एक कर दिए थे पर आखिरकार क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की सयुंक्त टीम ने आरोपियों को ढूंढ निकाला और आरोपी और कोई नहीं दूर का रिश्तेदार ही निकला।

तीनो आरोपी 25 साल के नवयुवक है जिसमें घटना की प्लानिंग करने वाला मुख्य आरोपी नितिन जैन है जो सम्भलपुर गांव का रहने वाला है वहीं दूसरा आरोपी नितिन का दोस्त विक्रम तिवारी है जो उसी के गांव में रहता है और तीसरा आरोपी सिद्धार्त भंसाली जो अपहरण हुए बच्चे के घर का पडोसी है जहां मुख्यआरोपी नितिन की माने तो उस पर 3 लाख का कर्ज था जहां उसे कर्जदार बार बार परेशान कर रहे थे जिस बात से छुटकारा पाने के लिए पैसो के लिए नितिन ने ये अपहरण की प्लानिंग की और 10 लाख मांगने की सोची और इस अपहरण के ३ घंटे के बाद ही पुलिस के सक्रियता से बच्चे को एक नाले के पास छोड़ कर भाग गए थे जहां ये अपहरण विफल हो गया था इस घटना में जिस बच्चे का अपहरण किया गया उसका पडोसी इस वारदात का तीसरा आरोपी सिद्धार्त भंसाली मोबाईल में पूरी सूचना वारदात के मास्टर माइंड नितिन को दे रहा था जहां सिद्धार्थ ने ही नितिन को बताया था की उसके पडोसी दिलीप भंसाली बहुत पैसे वाले है।

वहीं मामले के खुलासे में पुलिस ने बताया की इस घटना के बाद से आरोपियों की तलाश जारी थी जहां 500 से अधिक लोगो से पुलिस ने पूछताछ की वही जब इन तीनो युवको पर शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ करने के बाद इन्होंने अपना जर्म कबूल किया जहां मुख्यारोपी नितिन जैन को जुआ सट्टे की लत है जिस वजह से उस पर काफी कर्ज हो गया था जहां उसने अपने कर्ज को चुकाने के लिए इस घटना को अंजाम दे रह था अब तीनो आरोपी पर अपहरण का मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।  बता दें 2017 जनवरी में 2 साल के बच्चे का अपहरण करने का प्रयास किया गया था जहां आरोपी बच्चे का अपहरण करने के बाद बच्चे को छोड़ कर फरार हो गए थे जिसके बाद मामले की जांच जारी थी वहीं इस मामले में 500 लोगो से पूछताछ की गई। आरोपी ने कर्ज के चलते घटना को अंजाम दिया था आरोपी प्रार्थी का दूर का रिश्तेदार है अब तीनो आरोपी अपहरण के मामले में जेल में है।

जुए और सट्टे की लत ने आज नितिन को अपराधी बना दिया वहीं उसका साथ देने के कारण उसके दोस्त विक्रम तिवारी और सिद्धार्थ भंसाली भी अपराध की दुनिया में शामिल हो चुके है जहां तीनो दोस्त आज सलाखो के पीछे है।