Loading...
अभी-अभी:

सराफा व्यापारियों पर हुए हमले और लूट के मामले को पुलिस ने सुलझाया, 2 आरोपी गिरफ्तार

image

Jan 15, 2019

रवि गोयल - जांजगीर-चांपा जिले मे 10 जनवरी की रात सराफा व्यापारियों पर हमला और लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है इस मामले मे मालखरौदा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है दोनो आरोपियों का आपस मे ससुर और दामाद का रिश्ता है। दरअसल जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा के बाजार से लौट रहे दो सराफा व्यापारियों का रास्ता रोककर मारपीट और लूट की वारदात से क्षेत्र मे दहशत का माहौल बन चुका था छानबीन मे जुटी पुलिस को भी लूट की दिशा पड़ताल करने मे दिक्कत आ रही थी।

इसी बीच पुलिस ने घटना के दौरान आस पास प्रयुक्त मोबाईल नंबरों का डिटेल खंगाला तब खुलाशा हुआ कि सक्ती निवासी राजेश जोगी की बेटी जिसकी शादी  उड़ीसा के राज जोगी उर्फ छोटू से हुई है और पीड़ित सराफा व्यापारी रोहित सिंह छोटू की पत्नी को फोन पर परेशान करता था और इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी राज उर्फ छोटू ने पूरी प्लानिंग के साथ अपने ससुर राजेश जोगी और अन्य तीन साथियों के साथ पिरदा बाजार के बाहर 10 जनवरी की रात सुनसान ईलाके मे घात लगाकर बैठा था।

सराफा व्यापारी रोहित सिंह और उसका साथी बाईक पर जब वहां पहुंचे तब आरोपियों ने स्टंप अैर डंडों से पीटपीटकर दोनो को लुहुलुहान कर दिया और उनके पास मौजूद बैग लेकर भाग निकले पुलिस के गिरफ्त मे आए आरोपी ससुर और दामाद ने कड़ाई से पूछने पर अपना जुर्म कुबूल कर लिया दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है वहीं उनके फरार तीन अन्य साथियों की तलाश पुलिस कर रही है सभी फरार आरोपी उड़ीसा के बताए जा रहे हैं आरोपियों से लूटे गये जेवर और नगदी रकम भी बरामद की गई है।