Loading...
अभी-अभी:

पुलिस ने की नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

image

May 6, 2018

जांजगीर चाँपा की सक्ती पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 2 हजार बोतल नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा है गया है दवाई की किमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।

सक्ती पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि सक्ती के हटरी में संचालित ओम गैरेज से नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है सूचना पर सक्ती पुलिस ने ओम गैरेज में छापामार कार्यवाही की जहां दो युवकों के द्वारा ओम गैरेज से 3 पेटी कोडीन युक्त रेक्स कोर सिरप लेजाया जा रहा था।

युवकों को रोककर पूछताछ एवं तलाशी लेने पर युवकों के पास कार्टून में नशीली दवा पाई गई जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में लिया वही ओम गैरेज के गोदाम में तलाशी के दौरान 15 कार्टून और नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया।

पूछताछ में गैरेज संचालक के द्वारा संतोष जनक जवाब नही मिला और न ही कोई वैध दस्तावेज पेश किया गया जिसके बाद पुलिस ने गैरेज संचालक के साथ अवैध कारोबार में संलिप्त एक और युवक गिरफ्तार किया अवैध कारोबार में शामिल एक नाबालिक सहित चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और चारो आरोपी शिवम अग्रवाल,शिव पटेल,जयदेव महंत सहित एक नाबालिक के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्ययालय में पेश किया है।