Loading...
अभी-अभी:

डेंगू को लेकर सियासत लगातार जारी, अब तक 42 लोगों की मौत

image

Sep 25, 2018

चंद्रकांत देवांगन - भिलाई में ड़ेंगू से अब तक 42 मौत हो चुकी है ड़ेंगू के डंक पर भले ही प्रशासन ने काबू पा लिया हो पर ड़ेंगू को लेकर सियासत लगातार जारी है आज भाजपा युवा मोर्चा और बोलबम समिति के लोगो ने निगम का घेराव करते हुए महापौर से इस्तीफे की मांग की। प्रदशर्नकारियों में सैकड़ो की संख्या में महिला और युवा कार्यकर्ता शामिल थे जो विभिन्न प्रभावित वार्डों होते हुए नगर निगम पहुंची।

निगम के बाहर ही मौके पर चाक चौबंद व्यवस्था के साथ पुलिस बल मौजूद थी जिसने प्रर्दशन करने वाले लोगो को प्रवेश से रोका वहीं इस मामले में प्रदर्शनकारियों ने भिलाई निगम कमिश्नर को मांग करते हुए कहा कि वो महापौर देवेन्द्र यादव के खिलाफ शासन को इस्तीफा पर अनुशंसा करे दया सिंह का कहना था कि जिस तरह 42 लोगो की मौत के बाद भी निगम प्रशासन जागा नही है।

अभी भी ड़ेंगू का कहर पूरी तरह से खत्म नही हुआ है। ड़ेंगू को शहर में पनपने देने के लिए दोषी महापौर को इस्तीफा सौप देना चाहिए मेयर की गलती का खामियाज़ा जनता को भुगत रही है ड़ेंगू फैलने के पहले ही इस तरफ कार्य किया गया होता तो आज जो मौत हुई है वो नही हुई होती।