Loading...
अभी-अभी:

विकास यात्रा को लेकर सियासत गर्माई, आरोप और प्रत्यारोप तेज बारिश

image

May 12, 2018

आज दंतेवाड़ा  से शुरू हो रही छत्तीसगढ़ में विकास यात्रा को लेकर सियासत गर्माने लगी है तो वहीं अब मरवाही में विकासयात्रा और डॉ रमनसिंह के शामिल न होने को लेकर कांग्रेस ने जहां रमनसिंह का अजीत जोगी से सांठगांठ बतलाया है तो वहीं अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर मरवाही में 14 साल में कोई विकास नहीं कराने के कारण मरवाही में विकासयात्रा नहीं कराने का आरोप लगाया है।

मरवाही में विकासयात्रा में रमनसिंह के नहीं आने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल ने कहा कि इससे यह प्रमाणित हो गया है कि रमनसिंह और जोगी मिले हुये है रमनसिंह कोटा और मरवाही में जोगी को मदद करते है तो प्रदेष में सरकार बनाने में जोगी रमनसिंह की मदद करते हैं।

वहीं मरवाही विधायक  अमित जोगी ने कहा कि मरवाही में सरकार ने विकास ही नहीं किया तो किस मुंह से यहां आएंगे अमित जोगी ने कहा कि सरकार ने मरवाही का शोषण और सौतेला व्यवहार किया है और मरवाही को लेकर रमनसिंह का दिल छोटा और चमड़ी मोटी हो जाती है मरवाही लगातार सूखा प्रभावित है चार साल से लेकिन रमनसिंह मरवाही का ध्यान नहीं दे रहे और मरवाही के लिये बड़ा दिल रखना था पर सरकार उपेक्षा कर रही है दरअसल पिछले सालों में भी मरवाही में विकासयात्रा हुयी पर रमनसिंह नहीं आए जिसको लेकर राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप तेज हो गये हैं।