Loading...
अभी-अभी:

स्ट्रांगरूम से बाहर मिली मतगणना सम्बंधित सामग्री, कांग्रेस ने जमकर मचाया कोहराम

image

Dec 9, 2018

छत्तीसगढ़ के जशपुर स्थित दोड़का चौरा में निर्मित स्ट्रांग रूम के बाहर एक बार फिर जमकर बवाल हुआ है हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब 11 दिसंबर को होने वाले मतगणना की तैयारी के लिए टैंट का सामान स्तरों रूम परिसर में पहुंचा इस दौरान प्रवेश द्वार पर पहरेदारी कर रहे कांग्रेसियों ने टेंट सामान से लदे हुए वाहन को जांच के लिए पहले ही रोक लिया।

सामान की जांच के दौरान वाहन में रखी एक चटाई में से ईवीएम मशीन की पर्ची मिली बताया जा रहा है कि पूरे सामान को निकाले जाने पर टेंट के इन सामान में टूटी हुई सरकारी सील, वीवीपेट, कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट से संबंधित दस्तावेज, सीरियल नंबर, सील लगे हुए लिफाफे भी मिले हैं। इन दस्तावेजों के मिलने के बाद मौके पर उपस्थित युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज सागर यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

कांग्रेसियों का आरोप है कि इन गोपनीय मतदान सामग्रियों के इस तरह लावारिस हालत में मिलने से यह स्पष्ट होता है कि मतदान के बाद सील बंदी के कार्य में भारी लापरवाही बरती गई है, भड़के हुए कांग्रेसियो ने मतगणना की तैयारी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों के नतीजे 11 दिसंबर को जारी किए जाने हैं।