Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः मतगणना की तैयारी संपूर्ण, विभिन्न राजनैतिक दलों ने लिया जायजा

image

Dec 24, 2019

भूपेन्द्र सिंह - नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये आज होने वाली मतगणना की तैयारियों का विभिन्न राजनैतिक दलों, मीडिया और निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने केआईटी कॉलेज में जायजा लिया। नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के लिए केआईटी कालेज में मतगणना स्थल का प्रमुख राष्ट्रीय राजनैतिक दलों, मीडिया सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने भ्रमण किया और अब तक की गई तैयारियों से अवगत हुये।

नगर निगम रायगढ़ के 48 वार्डो के लिए हगी मतगणना

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्था, सेवा निर्वाचक डाक मतपत्र की गणना, टेबूलेशन आदि कार्य के संबंध में जानकारी कल ही प्राप्त ली थी। पर्याप्त संख्या में टेन्ट, बेरिकेटिंग, मतगणना कक्ष की व्यवस्था, फर्नीचर, मीडया सेंटर स्थापित करने की जानकारी विस्तार से ले ली गई थी। सभी प्रतिनिधियों को सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं, आने-जाने के रास्तों, वाहन पार्किंग के लिए आरक्षित स्थान तथा साउण्ड सिस्टम सहित सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी जा चुकी है। जिले में नगर निगम रायगढ़ के 48 वार्डो के लिए केआईटी कालेज में तथा नगर पालिका खरसिया, नगर पंचायत पुसौर, सरिया, बरमकेला, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, किरोड़ीमल नगर तथा लैलूंगा में ही मतगणना की तैयारी है।