Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः प्रधानमंत्री का आरोप कि जनहित में बनाई गई योजनाओं का छग पर क्रियान्वयन नहीं किया जाता

image

Apr 17, 2019

मनोज कुमार यादव- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। श्री मोदी ने नक्सली गतिविधियों में इजाफे का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पंजा ना केवल नक्सलियों के साथ है बल्कि उन लोगों के भी साथ है, जो देश को तोड़ना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाया कि जनहित में बनाई गई योजनाओं पर यहां क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ को फिर से हिंसा के भयानक दौर में धकेलने की चल रही साजिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरबा के प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र बताते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वे राष्ट्रद्रोह कानून को समाप्त कर देंगे। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों नक्सलियों द्वारा किए गए हमले का जिक्र करते हुए भाजपा विधायक समेत चारों पुलिसकर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को फिर से हिंसा के भयानक दौर में धकेलने की साजिश चल रही है उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के आतंकी साजिशों की ओर इशारा करते हुए कहा कि भारत के लाखों जवान भारत देश को आतंकी साजिशों से बचाने की कोशिश में है वहीं कांग्रेस उन्हें कमजोर करना चाहती है।

पीएम ने कहा कांग्रेसी की न नियत साफ है, ना ही नीतियां

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार पर केंद्र की योजनाओं का लाभ गरीबों को न देने का आरोप लगाते हुए बताया कि प्रदेश सरकार उन किसानों की सूची उन्हें उपलब्ध नहीं करा रही है जिसका लाभ किसानों को देने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है। श्री मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेसी की नियत साफ नहीं और ना ही नीतियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय से लगभग एक घंटा देरी से पहुंचे बावजूद इसके आम सभा स्थल अपनी क्षमता के अनुरूप भरा हुआ देखा गया वहीं इस मौके पर भाजपा के प्रदेश व जिले के पदाधिकारी समेत सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी रेणुका सिंह व कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योति दुबे उपस्थित रहे।