Loading...
अभी-अभी:

किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने लागू की कृषि सिंचाई योजना

image

May 19, 2018

मानसून पर खेती की निर्भरता कम करने के उद्देश्य से सरकार ने हर खेतों को पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू की है जिसका मुख्य उद्देश्य गाँव तहसील, जिला और राज्य स्तर पर सिंचाई योजना तैयार कर खेतों तक जल पहुंचाना है।

लेकिन विभाग भी शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में अब तक नाकाम साबित हो रही है वहीं पखांजूर क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में बेहतर जल संरक्षण की व्यवस्था किये जाने को लेकर पिव्ही 36 मे करोड़ो कि लागत से बनाये गये आदर्श जलाशय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।

जलाशय के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च

आदर्श जलाशय के नाम पर करोड़ों खर्च किये जाने के बाद भी उसका लाभ किसानों को कहीं मिलता नहीं दिख रहा है खरीफ के साथ में रबी फसल लेकर किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए करोड़ो रुपए की लागत से जलाशय का निर्माण करवाया गया परन्तू क्षेत्र के किसानों को पन्द्रह वर्ष बाद भी इस जलाशय से पानी नहीं मिल पाया है।

वहीं बांध के बन जाने से लगभग 7300 हेक्टेयर खेतों में सैकड़ों किसानों को पानी मिलता जिससे खरीफ के अलावा रबी की फसल लेकर किसान अपने आय बढ़ा सकते हैं लेकिन पिछले पन्द्रह वर्ष पूर्व निर्माण हूये बांध का समुचित लाभ क्षेत्र के किसानो  ग्रामीणो को नहीं मिल रहा है।

नहीं निकला कोई समाधान

वहीं करोड़ो के लागत से बनी जलाशय से किसानो के खेतो में सिंचाई करना तो दूर पशु पक्षियों के लिए पीने योग्य पानी तक नहीं है इसके लिए किसानों ने कई बार संबंधित अधिकारियों के पास जाकर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है पर अब तक इसका कोई समाधान नहीं निकल सका है किसानो का कहना है कि किसानों के हितों से जुड़ी इतनी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेकर शासन व विभाग बिल्कुल गंभीर नहीं है जो किसानों के प्रति सरकार की सोच को दर्शाता है वहीं क्षेत्र के किसानो को बरसात के पानी पर हि निर्भर होना पड़ता है।