Loading...
अभी-अभी:

रायपुर : एम्स में पांच साल के अंदर मरीजों का उपचार अब और भी सस्ता

image

Jun 21, 2018

रायपुर एम्स में अब मरीजों को और सस्ता उपचार मिल सकेगा रायपुर एम्स के निर्देशक का कहना है कि स्थापना के पांच साल के अंदर ही एम्स ने इलाज की दरों को दिल्ली एम्स के बराबर कर दिया है उन्होंने कहा कि कम कीमत होने के बावजूद उपचार की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होगी।

गंभीर बीमारियों का इलाज अब और सस्ता

छत्तीसगढ़ एम्स में बहुत सी गंभीर बीमारियों का इलाज अब और सस्ता हो गया है अब अस्पताल में मरीजों को हेड सिटी स्कैन कान्ट्रास्ट के लिए 600 रुपए एंजियोग्राफी के लिए 500 रुपए एमआरआई के लिए 2500 रुपए ऑर्गन स्कैन स्पाइन और एबडॉमिनल के लिए 1100 रुपए ही देनें होंगे इसके अलावा ईको कॉर्डियो के लिए 200 रुपए सोनोग्राफी के लिए 100 रुपए, नॉर्मल डिलीवरी के लिए  500 रुपए तथा  हर्निया ऑपरेशन के लिए 300 रुपए ही देनें होंगे।

कैंसर की जांच और इलाज मुफ्त

रायपुर एम्स के निदेशक ने बताया कि कैंसर की जांच और इलाज यहां मुफ्त होगा कैंसर की दवा को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अमृत फार्मेसी 70 फीसद सस्ती दवा मरीजों को पिछले तीन साल से देती आ रही है यानि के कि कैंसर जैसी घातक बीमारियों का इलाज भी लोगों को मिल सकेगा इस तरह के इलाज के लिए लोगों को अब रायपुर से बाहर नहीं जाना होगा।