Loading...
अभी-अभी:

दन्तेवाड़ा विस चुनाव में रोमांचक मुकाबला, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कश्यप उतरे मैदान में

image

Oct 19, 2018

पंकज सिंह भदौरिया : दन्तेवाड़ा विधानसभा चुनाव बेहद ही रोमांचक मुकाबले की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। कांग्रेस में जहाँ देवती कर्मा और उनके बेटे छबीन्द्र कर्मा आमने-सामने हो गये है। वही सत्तारूढ़ दल भाजपा के खिलाफ सरपंच संघ ने भी निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कश्यप को मैदान में उतार दिया है। गुरुवार को राजेश कश्यप सरपंच संघ की तरफ से नामांकन फार्म खरीदने पहुँचे हुये थे। जिन्होंने दावा किया है 33 बीजेपी समर्थित सरपंच उनके समर्थन में खड़े है। भाजपा से टिकट की दावेदारी हमनें  भाजपा पर्यवेक्षक के सामने रखी थी। मगर अब तक टिकट के लिए भाजपा संगठन की तरफ से कोई जबाब नही आया। इसलिए हम इस बार निर्दलीय प्रत्याशी अपना चुनाव में उतारेंगे।

दरअसल नामांकन खरीदने की प्रक्रिया दन्तेवाड़ा में जोरो से चल रही है। राजनीतिक दलों से रूठे हुए कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारियों को जामी अमला पहना है। जोगी कांग्रेस,सीपीआई और सपा के गठबंधन से पहले से तय प्रत्याशी जोगी कांग्रेस की जया कश्यप की चुनावी तैयारी पर पानी फिर गया। इसलिए उन्होंने भी निर्दलीय फार्म भरकर चुनाव में लड़ने का फैसला कर नामांकन फार्म खरीद लिया। इन्ही सबको देखते हुए दन्तेवाड़ा का चुनाव बेहद ही रोमांचक होने की प्रबल सम्भवनाए बढ़ गयी है।