Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांव : जिले मे लगभग 500 सौ से अधिक लोगों ने की लाईसेंसी बंदूक जमा

image

Oct 13, 2018

शशि देवागंन - राज्य में विधानसभा चुनाव की तिथी की घोषणा के बाद राजनांदगाँव जिले मे आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है इसी कडी मे चुनाव के दौरान मतदान से पहले लाईसेंसी बन्दूक को थाने मे जमा कराने का नियम है इसी तारतम्य मे राजनांदगाँव जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे बन्दूके जमा करने का सिलसिला शुरु हो गया है।

राजनांदगाँव जिले मे 500 से अधिक लाईसेसी बन्दूकधारी है राजनांदगाँव जिले मे सतप्रतिशत लाईसेसी बदूक धारियों ने अपना लैईसेसी बन्दूक थाने मे जमा करा दिया है जिन्हें विभिन्न थाना के मालखाना मे सुरक्षित रखा गया है तथा कारतूसों को गिनती कर रखा गया है राजनांदगाँव बसंतपुर थाना प्रभारी अलेक्जेंडर ने बताया कि थाने मे लगभग 45  लाईसेसी बन्दूकधारीयो ने अपना लाईसेसी बन्दुके जमा करने की कार्यवाही की है।

बन्दूक जमा करने की कवायद से छूट बैंको माँल एटीएम के सिक्योरिटी गार्डस को मिलती है बसंतपूर थाना प्रभारी अलेक्जेडर चुनाव के दौरान लाईसेसी बन्दूक धारी अपना बन्दूक थाने मे जमा नही कराने पर आदर्श आचार संहिता आर्मस एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करने का प्रावधान है।