Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांव : नामाकंण भरने के लिए लगा रहा प्रत्याशियों का तांता

image

Oct 23, 2018

शशि देवांगन - राजनांदगाव जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय पार्टी आप पार्टी, छजका, निर्दलीय पार्टीओ ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकण फार्म भरे। छत्तीसगढ मे चूनाव की तारीक की घोषणा के बाद सभी राष्ट्रीय पार्टी सहित क्षेत्रीय पार्टी व निर्दलीय पार्टी अपने प्रत्याशी घोषणा करते हुए अपने-अपने क्षेत्र मे प्रचार-प्रसार पर लग कर अपने मुद्दा को लेकर जनताओ को रूझाते हुए आज सभी पार्टी के उम्मीद्वारो ने आज जिला मुख्यालय राजनांदगाव पहुंचे।

प्रत्याशियो ने शक्ती प्रर्दशन कर निकाली रैली

आप पार्टी ने राजनांदगांव जिले के 6 विधानसभा मे अपनी प्रत्याशी की घोषणा करते छत्तीसगढ से भाजपा सरकार को हटाकर चुनाव मे जीत हासिल कर आप पार्टी की सरकार बनाने के संकल्प के साथ आज सभी 6 विधानसभा प्रत्याशीयो ने अपने शक्ती प्रर्दशन करते शहर मे रैली निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचकर सभी प्रत्याशियो ने नामांकण भरा और साथ ही दिल्ली मे शिक्षा और स्वास्थ के लिए आप की सरकार जो योजना चला रही है उस योजना को चलाने और बीना धन और बल के शिवाय आम जनता के विश्वास से चूनाव जीत कर छत्तीसगढ़ मे सरकार बनाने की दावा कर रही है।

हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता पहुंचे नामांकण के लिए

कांग्रेस पार्टी से अलग होकर अजीत जोगी ने अपना क्षेत्रीय पार्टी छत्तीसगढ जनता कांग्रेस जे के नाम से पार्टी का गठन किया और छत्तीसगढ मे सरकार बनाने के लिए अभी बासपा से गठबंधन कर पूरी ताकत के साथ छत्तीसगढ के पूरे विधानसभा मे अपने प्रत्याशी मैदान मे उतार दिये है वहीं बस्तर और राजनांदगाव मे पहला चरण मे चूनाव होने की तारीक आने के राजनांदगांव की राजनितिक गरमा गई है वहीं आज सभी 6 विधानसभा के सभी प्रत्याशियो ने अपने जन शैलाब हजारो कार्यकर्ताओ के साथ नामांकण भरने जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकण भर कर जीत हासिल कर छत्तीसगढ मे छजगा की सरकार बनाने का दावा करते हुए 15 साल से छत्तीसगढ मे भाजपा सरकार को उखाड फेकने की बात करते हुए जनता के साथ धोखा करने वाले भाजपा सरकार से जनता नाराज चल रही है अब जनता छजगा की सरकार बनाने का मन बना रही है और छजगा ने भरी मतो से जीत हासिल कर छत्तीसगढ मे छजगा की सरकार और अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बनाने का दावा कर रही है।

इन्द्रशाह मंडावी ने भरा नामांकण

चुनाव की तारीक तय होंने के बाद कांग्रेस पार्टी मे भी प्रत्याशीयो ने अपने अपने नामो के दावा करने लगे जिसके बाद प्रबल दावेदारो ने आज अपने समर्थको के साथ अपना नामकंण फार्म लेने व जमा करने पहुचे वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर मोहला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के प्रबल दावेदार रिटायर्ट अफिसर रहे इन्द्रशाह मंडावी ने जिला मुख्यालय अपने पार्टी के कार्यकर्ताओ व समर्थको के साथ पहुंचकर नामांकण दाखिल करवाया और कहा की 15 साल से भाजपा सरकार है लेकीन क्षेत्र मै स्वास्थ और शिक्षा मे असफल रही और कांग्रेस की सरकार बनाने की बात करते हुए भरी मतो से जीत हासिल दर्ज कराने की बात कही है।

भूनेश्वर बघेल समर्थको के साथ पहुंचे राजनांदगांव

वही डोंगरगढ विधानसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदार भूनेश्वर बघेल ने भी अपने समर्थको के साथ राजनांदगांव पहुंचकर अपना नामांकण भय कर पार्टी पर विश्वास जातते हुए अपने दावेदार प्रबल बताते हुए पिछले 15 साल से भाजपा के विधायक होने पर भी क्षेत्र के विकास मे कमी और लोगो की समस्या को हल नही पाने मे असफल विधायक को क्षेत्र से बाहर निकारकर डोंगरगढ के साथ पूरे प्रदेश मे कांग्रेस की जीत दिला कर कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कही है।