Loading...
अभी-अभी:

रमन सिंह विकास यात्रा के दौरान होगें महासमुंद जिले के दौरे पर

image

May 27, 2018

सीएम बलौदाबाजार के सरसीवा के रास्ते सरायपाली में प्रवेश करेंगे जहां लंबर सागरपाली से मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का रोड शो की शुरूआत होगी जो करीब 18 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सरायपाली पहुंचेंगे जहां सरायपाली के नया मंडी में आम सभा को सीएम संबोधित करेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों और हितग्राही मुलक योजनाओं के साथ जिले को करोड़ों की सौगात देंगे।

मुख्यमंत्री जिले को करीब 265.81 करोड़ं के विकास कार्यों की सौगात देंगे जिसमें 147.81 करोड़ के 18 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे और 118 करोड़ के करीब 35 कार्यों का सीएम लोकार्पण करेंगे आपको बता दें कि विकास यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है मंत्री राजेश मुणत आज तैयारी का जायजा लेने सरायपाली पहुंचे जहां मंत्री ने सभा स्थल से लेकर रोड शो के पूरे रास्ते का जायजा लिया और जिला प्रशासन के अधिकारियों से कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर समीक्षा की।

साथ ही भाजपा के पदाधिकारियों को विकाय यात्रा को लेकर मंत्री ने दिशा निर्देश भी दिये सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये है सरायपाली के ओड़िशा सीम से लगे क्षेत्रों में पीछले 3 दिनों से लगातार सर्चिंग जारी है वहीं कार्यक्रम में सीआरपीएफ, सीएफ के साथ जिला पुलिस के करीब 600 से अधिक जवान और अधिकारी मोर्चा संभालेंगे।