Loading...
अभी-अभी:

रमन सिंह ने की निति आयोग की बैठक में शिरकत, आयुष्मान योजना को लेकर की चर्चा

image

Jun 18, 2018

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे दिल्ली में मुख्यमंत्री ने निति आयोग की बैठक में शिरकत की एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ के डीएमएफ मॉडल की तारिफ की है दंतेवाड़ा और जशपुर में जिस तरीके से काम हुआ है.उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की प्रशंसा की है।

कुपोषण का स्तर लगातार कम

आयुष्मान योजना को लेकर राज्य को निति निर्धारण में छुट दी गई है डॉ. रमन ने कहा कि जिस तरह पिछले कुछ समय में छत्तीसगढ में कुपोषण को खत्म करने के लिये काम किया जा रहा है और उससे जिस तरह कुपोषण का स्तर लगातार कम हुआ है उसे प्रधानमंत्री ने दुसरे राज्यों के लिये उदाहरण बताया है।

कई अन्य विषयों पर चर्चा

गौरतलब है कि बीते शनिवार को मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हुए थे जहां उन्होंने निति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया बैठक में छत्तीसगढ के साथ ही अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए जिसमें 2022 की कार्ययोजना के साथ ही कई अन्य विषयों पर चर्चा की गई।