Loading...
अभी-अभी:

रामनाथ कोविंद आज दंतेवाड़ा प्रवास पर, जानिए क्या रहेगी राष्ट्रपति के दिनभर की दिनचर्या

image

Jul 25, 2018

पंकज सिंह भदौरिया : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दंतेवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। यहां किसानों, महिला स्व सहायता समूहों और खास तौर पर दिव्यांग, नक्सल हिंसा से पीड़ित बच्चों से मिलेंगे वहीं राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। राष्ट्रपति आस्था स्कूल के बच्चों के बीच सुपर स्मार्ट क्लास में बैठेंगे, असेम्बली में बच्चों से बात करेंगे साथ ही यहां साइंस लैब भी देखेंगे।

राष्ट्रपति को पढ़ाएगी आठवीं कक्षा की छात्रा
सुपर स्मार्ट क्लास में राष्ट्रपति को आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा संध्या नेताम 3 मिनट तक पढ़ाएगी। एजुकेशन सिटी में स्थित दिव्यांगों के आवासीय परिसर सक्षम का भी राष्ट्रपति अवलोकन करेंगे। यहां बच्चों के साथ फोटो सेशन होगा। हिरानार वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चों के साथ राष्ट्रपति का लंच कार्यक्रम तय है वहीं ट्राइबल हट के नीचे बच्चो के साथ बैठकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सादा भोजन करेंगे। यहां बच्चे तीरंदाजी की कला भी राष्ट्रपति को दिखाएंगे। हिरानार के बच्चों ने सोलर स्ट्रीट लाइट बनाई है बच्चों के इस कौशल को भी राष्ट्रपति करीब से देखेंगे साथ ही महामहिम बस्तरिया डिश को भी चखेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति महामहिम दंतेश्वरी के द्वार पर जाकर आशीर्वाद भी लेंगे। 

क्षेत्र पूरा छावनी में तब्दील
नक्सल इलाका होने की वजह से चप्पे चप्पे में पुलिस बल की तैनाती की गई है। लगभग 5 हजार से अधिक पुलिस के जवान इलाके में तैनात किए गए है। क्षेत्र पूरी तरह छावनी में तब्दील हो गया। वही आने जाने वाली वाहनों की भी तगड़ी चैकिंग की जा रही है।