Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर हो रही धांधली

image

May 9, 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना के अनुसार कही बोर पम्प को रखने बनाये जा रहे आवास तो कही दूसरे की जमीन को कब्जा करने हो रहा प्रधानमंत्री आवास का निर्माण इससे पहले भी जिले में बड़ी गड़बड़ियां आ चुकी है सामने जिसमे बेमेतरा जिले के आवास हितग्राही का पैसा पहुंचा था गुजरात।

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुवात गरीबों के सिर पर छत देने के उद्देश्य से किया गया जिसमें प्रधान मंत्री मोदी का सपना है कि हर गरीब का अपना घर हो और हर गरीब के सिर पर छत हो मगर बेमेतरा जिला में प्रधान मंत्री के इस सपने शायद ही पूरा हो पायेगा यहाँ जिले के अधिकारी ही योजना को पलीता लगाने में लगे हुए है। 
प्रधानमंत्री आवास में बड़े पैमाने में गड़बड़ियां सामने आई हैं आलम यह है कि कई आवासों का निर्माण खेत में कर पम्प हाउस के रूप में किया जा रहा है तो कहीं आवासों का निर्माण दूसरे की जमीन पर कर दिया गया है।
शिकायतों के बावजूद संबंधित हितग्राहियों को राशि जारी कर दी गई है वही एक कई ऐसे हितग्राही हैं जो पात्र होने के बावजूद उन्हें हितग्राहियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है और की आवाज के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।
इससे पहले भी बेमेतरा जिले में आवास हितग्राहियों के नाम पर दिगर प्रदेश 1 जिले में निवासरत 15 लोगों को बैंक खाते में राशि जमा करा दी गई थी मामले में अज्ञात व्यक्ति के पर धोखाधड़ी का प्रकरण की स्थिति कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर लिया है सिटी कोतवाली में मामला दर्ज होने के 2 माह बाद भी इस प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ देना है मगर यहां अपात्रों को भी लाभ दिया जा रहा है

बेमेतरा जिला में हुए तात्कालिक गड़बड़ियां नंबर
बेमेतरा जिले में प्रधानमंत्री आवास में हुई लापरवाही का जीता जागता सबूत है ग्राम अतरिया में हितग्राही पंचराम पिता धनसाय भारती ने बोर पम्प पर आवास का निर्माण कर उस घर का पम्प हाउस के रूप में उपयोग कर रहा है वही इस आवास का निर्माण पूर्ण हुए बगैर सामने में जियो ट्रैग कर निर्माण पूर्ण बताकर राशि जारी कर दी गई है आवास में अंदर दीवारों पर प्लास्टर का कार्य शेष है ऐसे ही हितग्राही को अंतिम किस्त जारी होने पर विभाग अधिकारी आवास मित्र की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं ।

गड़बड़ी नंबर दो
बेमेतरा जिले में प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी का दूसरा जीता जागता उदाहरण भी ग्राम अतरिया में हैं इसमें भूमि स्वामी आशुतोष दुबे द्वारा बेमेतरा जनपद में जमीन के दस्तावेज के साथ शिकायत किए जाने के बावजूद कार्यवाही नहीं की गई बल्कि हितग्राही को आवास निर्माण के लिए दूसरी किश्त  भी जारी कर दी गई कुल मिलाकर इस पूरे कार्य में अफसरों की लापरवाही सामने आ रही है इसे गंभीरता से जांच कराने की जरूरत है।

गड़बड़ी नंबर तीन 
वही पीएम आवास में गड़बड़ी का तीसरा मामला बेरला ब्लाक के तेल का गांव का है जहां पर हितग्राही कमल निषाद द्वारा खेत में पीएम आवास का निर्माण करा दिया गया जिससे वह अनु उपयोगी साबित हो रहा है और वहां चौबीसों घंटे उस आवास में ताला लटका रहता है तेलगा में बने कमल निषाद का आवास को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।

आपको बता दें जिले में पीएम आवास योजना के निर्माण के लिए शासन द्वारा 122 करोड़ 61 लाख 60 हजार रुपये जारी किए हैं जिसमें प्रत्येक आवास के निर्माण के लिए शासन की ओर से  हितग्राहियो को 1,20,000 आर्थिक सहायता दी जाती है वर्ष 2017 में 3,439 एवं 2017-18 में 4009 हितग्राहियो को तीसरी किस्त जारी की गई है मगर इसमे तीसरी क़िस्त जारी करने से पहले अधिकारियों ने निर्माण की जांच कराना जरूरी नही समझा।