Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली से आई रैपिड एक्शन फोर्स ने निकाला मार्च,की चप्पे-चप्पे की छानबीन

image

Oct 13, 2018

हेमंत शर्मा - छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली से आई रैपिड एक्शन फ़ोर्स ने आज राजधानी के चुनिंदा इलाको से मार्च निकाला पहले दिन सिविल लाइन थाना क्षेत्र और कोतवाली के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया इस मार्च में RAF टीम के साथ लोकल पुलिस के साथ करीब 250 जवानों ने हथियारों से लैस होकर चप्पे-चप्पे की छान बिन की है।

आचारसंहिता लगने के बाद से ही इस स्पेशल फोर्स को राजधानी बुलवाया गया है खासकर उन संवेदनशील क्षेत्रो के पोलिंग बूथ में इन जवानों की तैनाती की जाएगी किसी भी तरह की विषम परिस्थिति से निपटने हथियारों से लैस होगी यह टीम रायपुर एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि शहर के सभी थाना क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में यह मार्च निकाला जाएगा।

जिसमें दिल्ली से आई टीम को शहर के रूट जानकारी हो जाए और शहर को वे समझ पाए इसलिए उनकी तैनाती चुनाव तक यहां की जाएगी जिसमें 20 थाना क्षेत्रों में इस टीम के द्वारा मुआयना किया जा रहा है।