Loading...
अभी-अभी:

डीजल खरीद रहे किसान से भुगतान मे सिक्के लेने से इंकार करनें पर कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज

image

Jul 12, 2018

रतनपुर थानें में आज भारत सरकार द्वारा जारी सिक्का लेने से इंकार किये जाने का मामला सामनें आया है रामावतार यादव नाम के एक किसान नें थानें में लिखित शिकायत की है रतनपुर स्थित महामाया पेट्रोल पंप का कर्मचारी डीजल खरीदी करने के बाद सरकार के द्वारा जारी किये सिक्के लेने से इंकार कर रहा है और उसका कहना है कि जहां शिकायत करना हो कर दो मामला रोचक और गंभीर था इसलिये पुलिस नें भी मामले में जल्द कार्यवाही करना जरुरी समझते हुए कार्यवाही के लिये पेट्रोल पंप के कर्मचारी को थाने बुला लिया।

अभी पुरे मामले में पुलिस पुछताछ कर रही है लिहाजा मामला शिकायत का है इसलिए किसान की लिखित शिकायत पर पुलिस क्या मुद्रा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर पेट्रोल पंप कर्मचारी को गिरफ्तार करती है या मामला राजीनामा पर जाकर खत्म हो जाता है कहना थोडा मुश्किल है।

लेकिन यदि कोई व्यापारी या दुकान दार द्वारा भारतीय मुद्रा लेने से इंकार किया जाता है तो उसके खिलाफ भारतीय मुद्रा अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज किया जा सकता है और इस मामले में शिकायत रिजर्व बैंक से भी की जा सकती है जानकारों के अनुसार  भारत सरकार दवारा जारी मुद्रा या सिक्का लेने से इंकार करने वाले व्यक्ति पर भारतीय मुद्रा अपमान अधिनियम के तहत राजद्रोह का मुकदमा भी चलाया जा सकता है।