Loading...
अभी-अभी:

जांच में खुलासाः जब्त सामग्री में था प्रतिबंधित जर्दा, होगी कार्रवाई

image

Feb 15, 2018

धमतरी। धमतरी में 7 दिसम्बर 2017 को स्पेशल स्क्वायड और खाद्य विभाग की टीम ने एक सूने गोदाम से बड़ी मात्रा में जर्दायुक्त गुटखा बनाने की कच्ची सामग्री जब्त की थी। वहीं इस कार्रवाई के बाद गुटखा व्यापारियों में हड़कम्प मच गया था, जिसके बाद खादय विभाग ने जब्त की गई सामग्री को जांच के लिए रायपुर स्थित प्रयोगशाला भेजा गया था।

जब्त सामग्री में प्रतिबंधित जर्दा...

वहीं महीनों जांच के बाद आखिरकार जब्त सामग्री में प्रतिबंधित जर्दा पाया गया है। ऐसे में अब गोदाम संचालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

7 दिसम्बर 2017 को दी थी दबिश...

दरअसल 7 दिसम्बर 2017 को पुलिस की स्पेशल स्कवायड टीम ने सूचना पर जिले के शक्करवारा गांव स्थित एक गोदाम पर दबिश दी थी ,जहां से पुलिस को भारी मात्रा में गुटखा और गुटखा बनाने में इस्तेमाल आने वाली सामग्री मिली थी, जिनमें करीब 54 कट्टा गुटखा और गुटखा बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बरामद की थी, और कार्रवाई के बाद पुलिस ने इस मामले को खाद्य एवं औषधि विभाग को सौप दिया था।

गोदाम संचालक के खिलाफ कार्रवाई...

जिसके बाद खाद्य एवं औषधि विभाग ने जब्त गुटखे को अभिरक्षा में लेकर गोदाम को सील कर दिया था। वहीं जब्त गुटखा के सैम्पल को जांच के लिए भेज दिया था। विभागीय अधिकारियों की मानें तो अब जांच के बाद जब्त सामग्री में प्रतिबंधित जर्दा पाया गया है, वहीं गोदाम संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल न्यायालय प्रक्रिया के बाद गोदाम संचालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।