Loading...
अभी-अभी:

बेमेतराः अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, एक छात्र की मौत, 5 घायल

image

Mar 25, 2019

दिलीप साहू- बेरला स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की भारी लापरवाही का शिकार एक मासूम को जान से हाथ धोना पड़ा। घटना  गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा स्कूल के प्रचार प्रसार  के लिये 12 बच्चों को बिना अभिभावकों की जानकारी के लगाया गया। ये बच्चे जिस स्कूल वैन से जा रहे थे, वो अहिवारा जाते समय  बेरला से दस किलोमीटर दूर चंडी भाठा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण एक मासूम की मौत हो गयी। वहीं पांच बच्चे को गंभीर चोट आयी है।  जो ड्राईवर गाड़ी चला रहा था वह स्कूल का इलेक्ट्रिशियन था।  स्कूल प्रबंधन के द्वारा पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। 

मृतक बच्चे अतुल उपाध्याय के पिता ने स्कूल पर लगाये गंभीर आरोप

मृतक के पिता मुकेश उपाध्याय ने गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि बिना मेरे अनुमति से बच्चे को ले जाया जा रहा था। बच्चे की डेडबॉडी नीली पड गयी थी। मेरे बेटे की हत्या की गयी है। मामले को स्कूल प्रबंधन दबाने का प्रयास कर रहा है। होली के त्योहार में भी मेरे बच्चे को छुट्टी नहीं दी गयी थी। मृतक नवमीं कक्षा का छात्र था और स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढाई कर रहा था।

स्कूल प्रबंधक पूरे मामले को लगे हैं दबाने में

हादसे में घायल दसवीं  के छात्र रिशी राज तोमर ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए कहा है कि मैं हादसे के समय गाड़ी में मौजूद था। हम लोग स्कूल के प्रचार के लिये अहिवारा जा रहे थे। हमारे स्कूल के इलेक्ट्रिशियन चिराग सर गाड़ी चला रहे थे, तभी गाडी पलट गयी। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के एडवाईजर प्रोफेसर चन्द्रशेखरण इस पूरे मामले को दबाने में लगे हुए हैं। घटना होने के बाद ना घायल बच्चों के परिजन को सूचना दी गई, ना मृतक बच्चे के पैरंट्स को बताया गया। घायल बच्चे ही बता रहे हैं कि स्कूल के प्रचार प्रसार के लिए अहिवारा जा रहे थे और स्कूल प्रबंधन इस मामले को मैत्री गार्डन घूमने का बता रहा है। जिस हिसाब से प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी करता है, फिर एक बार इनकी मनमानी के चलते एक पिता ने अपने होनहार बच्चे को खो दिया। इस पूरे मामले पर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।