Loading...
अभी-अभी:

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी PWD की सड़कें, गुणवत्ता विहीन सामग्री का कर रहे उपयोग

image

Oct 12, 2018

जितेन्द्र सिन्हा : राजिम से महासमुंद मार्ग में PWD विभाग के द्वारा करोड़ो के लागत से कराये जा रहे टायर वर्क मे ठेकेदार के मनमानी के चलते गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग कर शासन प्रशासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है, सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है राजिम से महासमुंद मुख्य मार्ग को लगभग 20 किलोमीटर तक सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, PWD विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजिम महासमुंद मुख्य मार्ग का रिनिवल यानी मरम्मत के काम के लिए शासन से लभगभ 9 करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ है जिसका ठेका फारूक वारसी ने लिया है, सब से पहले इस मार्ग में पेच का काम किया जा रहा यानी मार्ग में जो गड्ढे है उनको डामर से भरा जा रहा ।

जिसमे बेहद ही गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है, बड़ी हैरानी तब हुई ग्रामीणों ने बताया कि पेच का काम किये 2 से 3 दिन ही हो रहा है और पूरा मटेरियल धूल की तरह हवा में उठ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य मे बेहद ही घटिया क्वालेटी कॉलेटी के मटेरियल का उपयोगी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा जो ठेकेदार के भ्रष्टाचार की कमीशन खोरी को उजागर कर रहा है । करोड़ो के निर्माण कार्य मे ठेकेदार खुल कर मनमानी कर रहा है टीवी स्क्रीन में दिख रही तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है की पेच वर्क के कार्य मे कितनी घटिया क्वालेटी के मटेरियलो का उपयोग किया गया जो निर्माण से महज 2 से 3 दिन के भीतर ही धूल में तब्दील हो गया जिसे लोग अपने हाथों से आसानी से उठा कर फेक रहे है ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी की वजह से पूरा मार्ग बर्बाद हो गया है और जो मरम्मत किया जा रहा है वह भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुका है और उखड़ रहा है सड़क में मलबा जमा होने के कारण कभी भी जान लेवा दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।