Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीण 1 कि.मी. चलकर जंगल से ला रहे पानी, हैंडपम्प वर्षो से पड़े खराब

image

Jun 9, 2018

जिस दन्तेवाड़ा से दंतेश्वरी देवी के दर्शनों को कर प्रदेश के मुख्यमंत्री विकास की यात्रा शुरू कि  थी यह खबर उसी दन्तेवाड़ा जिले से निकलकर सामने आई है जहाँ नक्सल प्रभावित मारजुम गांव में 03 वर्षो से सभी नल बिगड़े पड़े है पानी की भीषण समस्या से संघर्ष करते ग्रामीण गांव से दूर घने जंगलों में पथरीले रास्तो में चलकर रोजमर्रा के लिए पानी तलाश रहे है।

पानी भी ऐसा गन्दा जिसे देखकर आप दंग रह जायेगे हरी काइ पूरे पानी पर तैर रही है खेत खलियान पर बहने वाला पानी भी उस कुए के पानी से साफ सुथरा होगा फिर भी ग्रामीण कपड़े से छान कर उसी पानी से अपनी प्यास बुझा रहे है।

नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से मारजुम सरकारी सुविधाओं के अभाव में आदिवासी ग्रामीण अपना जीवन यापन कर रहे है स्वराज एक्सप्रेस कटेकल्याण ब्लाक से 20 किलोमीटर अंदर नक्सलगढ़ में बसे मारजुम तक पहुँचे जहाँ ग्रामीणों को पानी की ऐसी किल्लत दिखी जो सरकार के मारजुम में विकास के दावों का भ्रम तोड़ दे रही थी।