Loading...
अभी-अभी:

पिथौराः शिकायत पर कार्यवाही न होने से  लोकसभा चुनाव का ग्रामीण  करेगें बहिष्कार 

image

Apr 8, 2019

रमेश सिन्हा- पिथौरा ब्लाँक के  ग्राम पंचायत बैतारी में सरंपच सचिव पर ग्रामीणों ने लगाया गबन का आरोप। सचिव सरंपच ने मिलकर लाखों रूपये किये गबन। ग्राम पंचायत बैतारी के सैकड़ों ग्रामीणों ने माह भर पहले जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा था, जहां ग्रामीणों ने  सरपंच सचिव पर ओ.डी.एफ करवाने हेतु शौचालय निर्माण में हुए अनिमितता  और फर्जी शौचालय की जांच करने की मांग की थी। साथ ही निजी शौचालय निर्माण के  हितग्राहियों को अनुदान राशि प्रदान किये जाने के संबंध में महिला पुरुष हितग्राहियों ने पिथौरा जनपद पंचायत के सीईओ प्रदीप प्रधान से मुलाकात कर माह भर पहले  समस्याओं से अवगत कराया था। आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

ग्रामीणों का आरोप, मृत व्यक्तियों के नाम से सचिव द्वारा फर्जी तरीके से पैसे का आहरण

ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय निर्माण में सरपंच सचिव द्वारा घोर लापरवाही की गई साथ ही  गांव को ओ.डी.एफ करवाने आनन फानन में गुणवत्ताविहीन एवं शौचालय का निर्माण करा कर ठेकेदार को फायदा पहुंचाया है व  शौचालय अब तक अपूर्ण है। जिन हितग्राहियों के द्वारा अपने पैसे से शौचालय का निर्माण किया गया है, उन्हें भी आज तक अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है व गांव से बाहर व सरकारी कर्मचारी हैं, उनके नाम से सचिव द्वारा फर्जी तरीके से पैसे से आहरण किया गया है। जिन लोगो का आज दिनाक तक शौचालय बना ही नही है उनके नाम से भी सरपंच द्वारा फर्जी तरीके से ओडीएफ सूची में दर्शाकर पैसों का आहरण किया गया है । इन सभी शिकायतों को लेकर  बैतारी के ग्रामवासियों ने जनपद पंचायत में शिकायत कर  कार्यवाही करने की मांग की व कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।  नाराज़ ग्रामीणों ने लोक सभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।