Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छता अभियान को गंभीरता से न लेने पर, एसडीएम ने पंचों को किया बर्खास्त

image

Sep 11, 2016

गरियाबंद। जिले के चार पंचों के घरों में शौचालय नहीं होने की वजह से देवभोग एसडीएम ने पंचायती राज अधिनियम 1993 का हवाला देते हुए बर्खास्त कर दिया। एसडीएम ने विकासखंड के 261 पंचों को भी इस मामले में नोटिस जारी कर 15 सितंबर को अपने कार्यालय में तलब किया है । दरअसल, पंचों ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरते समय फार्म में अपने घरों में शौचालय बनवाने का जिक्र किया था। लेकिन उन्होंने शौचालय निर्माण में लापरवाही दिखाई। जिसके बाद देवभोग एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया। 

एसडीएम ने विकासखंड के 261 पंचो को नोटिस जारी कर कहा है कि यदि पंच शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतेंगे तो उनपर भी इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी। एसडिएम सैलाभ साहू ने कहा कि बर्खास्त किये पंचो को भी शौचालय निर्माण के लिए नोटिस जारी किया था, मगर इसके बाद भी पंचो ने शौचालय बनाने में लापरवाही बरती। जिस वजह से उनपर कार्यवाही की गई। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए संभवत जिले में जनप्रतिनिधियों की बर्खास्तगी का ये पहला मामला है।