Loading...
अभी-अभी:

40 साल पुरानी सड़क पर कब्जा किए जाने को लेकर समता कॉलोनी वासियो ने आंदोलन का बिंगुल फूंका

image

Jul 22, 2018

हेमंत शर्मा : प्रदेश के कद्दावर मंत्री के भाई द्वारा 40 साल पुरानी सड़क पर कब्जा किए जाने को लेकर समता कॉलोनी वासियो ने आज से आंदोलन का बिंगुल फूंक दिया है कॉलोनी वासियों का आरोप है कि मंत्री के भाई राइस मिल असोसिएशन के चैयरमैन योगेश अग्रवाल द्वारा गलत तरीके से राधा कृष्ण मंदिर मुख्य मार्ग पर कब्जा किया गया है वही समता कॉलोनी वासियों के इस आंदोलन में शहर के जाने-माने एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला भी शामिल हुए और मंत्री के भाई द्वारा रातों रात सड़क खोदकर कब्जा किए जाने को गलत बताया है।

मंत्री  पर जताया अपना आक्रोश

उन्होंने कहां कि यह सड़क नगर निगम द्वारा बनाई गई थी लेकिन मंत्री के भाई द्वारा 2015 में रजिस्ट्री करा ली गई और 2018 में रातों रात सड़क खोदकर दीवार उठा दी गई और रात का बंद कर दिया गया इस मंदिर मार्ग को कब्जे से मुक्त कराने के लिए आज सुबह से बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी एकत्रित हुए और मंत्री  के भाई के साथ-साथ मंत्री  पर भी अपना आक्रोश जताया।

गांधी गिरी तरीक़े से किया प्रदर्शन

कालोनीवासियों का कहना है कि 15 सालों में इस सड़क पर दो तीन बार कब्जा करने की कोशिश की गई थी पर वह प्रयास विफल रहा लेकिन इस बार मंत्री जी के भाई ने रजिस्ट्री करा कर नामांतरण करा कर कब्जा कर लिया वही आगे कालोनीवासियों ने गांधी गिरी तरीक़े से प्रदर्शन किया है।