Loading...
अभी-अभी:

जिला अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाया गया सेनिटाइजेशन एवं डिस्इंफेक्शन चेंबर

image

Apr 13, 2020

कवर्धाः नोवेल कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लॉकडाउन के समय कवर्धा जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज, उनके परिजन और वहां काम करने वाले चिकित्सकों से लेकर चौकीदार के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। जिला प्रशासन ने इस सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों और चिकित्सकों सहित सभी कर्मचारियों को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने और सुरक्षित रखने के लिए जिला अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजेशन एवं डिस्इंफेक्शन चेंबर लगाया है। अस्पताल में प्रवेश करने से पहले इस चेंबर से होकर गुजरा पड़ेगा। लगभग 10 से 15 सेकेंट के अंदर प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति पूरी तरह से सेनिटाइजेंशन हो जाएगा। प्रदेश में संभवतः कबीरधाम जिले का यह पहला  सरकारी अस्पताल है, जहां आने वाले हर व्यक्तियों को महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए यह सेनिटाईजेंशन एवं डिस्इंफेक्शन चेंबर लगाई गई है।

बहुत जरूरी हो तभी ईलाज के लिए आये अस्पताल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने और सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार की इन सभी प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन द्वारा कवर्धा में संचालित सौ बिस्तरीय जिला अस्पताल को पुरी तरह से कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए सेनिटाईजेंशन एवं डिस्इंफेक्शन चेंबर लगाई गई है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को विशेष ध्यान में रखते हुए सौ बिस्तरीय जिला अस्पताल को पूरी तरह से सुरक्षित करने को कोशिश की जा रही है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को इस सेनिटाईजेंशन एवं डिस्इंफेक्शन चेंबर के सही संचालन के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर शरण ने अस्पताल में आने वाले हर व्यक्तियों को इस सेनिटाइजेंशन एवं डिस्इंफेक्शन चेंबर से होकर प्रवेश कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने लोगों से यह भी कहा कि बहुत जरूरी हो तभी ईलाज के लिए जिला अस्पताल आए। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. ने बताया कि नोवेल कोरोना के प्रभावी रोकथाम और उनके नियंत्रण के लिए जिला अस्पताल में लगाई गई सेनिटाइजेंशन एवं डिस्इंफेक्शन चेंबर पूरी तरह से सुरक्षित है। इस चैंबर के सामने सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाई गई,जो आने-जाने वालों की पैनी निगरानी भी करेंगी।